आजादी के बाद से आज तक भारत पे यदि किसी का सम्पुर्ण रुप से राज रहा है तो बस एक दल का रहा है और वो दल है कांग्रेस............और इस दल ने हमारे देश पर इस प्रकार से शासन किया है जैसे हमारा भारत देश इस पार्टी के लोगो का देश ना होके बल्कि इस पार्टी का उपनिवेश हो..इस देश को लुटो और अपना खजाना स्विस बैंक मे डालो......मेरी ये बात बहुत से लोगो के गले नही उतरेगी , जहा तक मेरा मानना है जब हमारा देश आज़ाद हुआ उसके बाद से ही कांग्रेस(नेहरु परिवार) इस देश के एकलौते पालनहार बना, उस समय हमारा देश अपने शैशव काल मे था.........और अब लगभग युवावस्था मे है.................इन दोनो अवस्थाओ के बीच जो भी विकास या विनास हुआ उसमे आधे से बहुत ज्यादा योगदान कांग्रेस का ही माना जायेगा..क्युकि देश पर सबसे ज्यादा शासन कांग्रेस का ही रहा है........देश को विकास इन्होने नही किया बल्कि देश जनता ने देश का विकास अपनी मेहनत और खुन पसीने से किया इन लोगो ने तो बस देश को लुटने का काम किया घपले और घोटालो के जरिये ..................अब इनका देश से काम तमाम होने वाला है क्युकि अब हमारा देश धीरे धीरे इनके बारे मे सच्चाइ जान गया है अब युवा वर्ग समझ गया है कि इन लोगो के जबान पे क्या है और दिल मे क्या है अब बहुत ज्यादा दिन तक ये लोग हमे मुर्ख नही बना सकते इन लोगो ने अभी तक हमे क्या दिया है .........भुख .......,बेरोजगारी.........,कालाबाजारी..................,दलाली................................घोटाले.....................................कश्मीर समस्या.........पुर्वोत्तर भारत की समस्या......अपने वोट के लिये अवैध बंग्लादेशी शरणार्थी....माओवादी समस्या................देश की असुरछित सीमाए........... राम सेतु विवाद...इनके मुर्खतापुर्ण विदेश निति जिसके कारण हमारा कोई भी पडोसी देश से हमारा सम्बंध विश्वसनीय नही है.......बस मै एक बात अंत मे कहुगा .........कांग्रेस हटाओ देश बचाओ